फ्लैट आॅनर्स फेडरेशन राजनगर एक्सटेंशन ने सभा कर बनाई कुत्तों के आतंक को लेकर रणनीति
ghaziabad news फ्लैट आॅनर्स फेडरेशन राजनगर एक्सटेंशन इकाई ने कुत्तों के आतंक से होने वाले परेशानियों को लेकर रविवार को गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में एक बड़ी सभा का आयोजन किया। सभा में राजनगर एक्सटेंशन के अधिकांश सोसायटी के प्रतिनिधि और निवासियों से विचार विमर्श से राय ली गई।
फेडरेशन के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने कहा कि यह समस्या न केवल किसी सोसाइटी, किसी शहर, नहीं बल्कि संपूर्ण देश की है। सर्वसम्मति से इस बात को निर्धारित किया कि हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक लाख हस्ताक्षर कराकर एक ज्ञापन विभाग के केंद्रीय मंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा और मांग रखी जाएगी कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इण्डिया के नियम में एकमात्र संशोधन किया जाए कि गेटेड सोसाइटी जो कि सार्वजानिक स्थल नहीं है से आवारा कुत्तो को बाहर कर शेल्टर होम में रखने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए तब तक शांत नहीं बैठा जाएगा जब तक जानवरों के कल्याण के नाम पर बनाए गए ऐसे नियमों को परिवर्तन नहीं किया जाता है।
इस मौके पर चित्रा सिंह (स्टार रामेश्वरम), अभिषेक पांडे (गुलमोहर गार्डन), सी पी गुप्ता (देविका स्काइपर्स), विपिन त्यागी (एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स), वरुण त्यागी (केडीपी ग्रैंड शबाना), शबनम खान (बालमुकुंदा), डॉ ए के सिन्हा (ब्रेव हार्ट), तरुण अग्रवाल (आशियाना पाम कोर्ट), मुकेश भटनागर (गुलमोहर गार्डन) अनुज शर्मा (गौर कास्केड) मौजूद रहे।
स्ट्रीट डॉग समस्या के निराकरण के लिए नियमों में संशोधन करें: त्यागी
