दिल्ली में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान का विवादों से हमेशा रिश्ता रहा है। लेकिन पुलिस के उस बयान पर उन्होंने जवाब दिया जिसमें कहा कि अमानतुल्लाह खान फरार है। अब विधायक ने दिल्ली पुलिस को पत्र में लिखा है कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। आप विधायक का कहना है कि वे कहीं नहीं गए हैं और अपने विधानसभा में ही मौजूद हैं। पत्र में कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के अनुसार अमानतुल्लाह खान ने लिखा, मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।
पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप
बता दें कि अमानतुल्लाह खान व उनके समर्थकों के खिलाफ सोमवार को पुलिस टीम पर हमला करने, दंगा भड़काने और सरकारी काम में बाधा डालने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई अपराध शाखा की टीम की गिरफ्त से हत्या के प्रयास के आरोपी शाबाज खान को छुड़ाने पर की गई।
डीसीपी बोले
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम देर शाम को पूछताछ करने विधायक के घर गई थी, लेकिन वह नहीं मिले। दरअसल अपराध शाखा की टीम जामिया नगर में बदमाश को पकड़ने गई थी। विधायक की मौजूदगी में पुलिस कार्रवाई में बाधा डाली गई। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या के प्रयास के आरोपी को छुड़ा लिया गया। विधायक भी उस समय वहां मौजूद थे।
यह भी पढ़े : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं