Uttar Pradesh Legislative Assembly: बजट सत्र की शुरुआत में हंगामा
Uttar Pradesh Legislative Assembly: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई। सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। शिवपाल यादव की अगुवाई में विधायक परिसर में सरकार हाय-हाय के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायकों की पुलिस और वहां मौजूद मार्शलों से नोकझोंक हो गई। इसके थोड़ी देर बाद गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण शुरू किया। सपा और आरएलडी विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए हुए वेल पर आ गए।
यह भी पढ़े: Greater Noida:मुआवजे में अनियमितता ,एनटीपीसी प्लांट पर 24 गांवों का प्रदर्शन
इसी हंगामे के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ती रहीं। गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यूपी में गरीबों को आयुष्मान भारत का लाभ दिया गया है। सरकार ने सैनिक परिवारों को भी सम्मान दिया। अनाथ बच्चों की पढ़ाई के लिए योजनाएं लाए हैं। किसानों को सम्मान निधि दी गई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सुविधा दी गई है। यूपी में नकल विहीन परीक्षाएं हो रही है और आगे भी हो सकती है।
यह भी पढ़े:Bageshwar Dham में 10 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, जानें क्यों
Uttar Pradesh Legislative Assembly: आज से शुरू हो रहा विधानमंडल का बजट सत्र 6 मार्च तक चलाने की मंजूरी दी गई है। 22 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। शनिवार को भी सत्र होगा। हर रोज का एजेंडा उसी दिन खत्म करना है। इसलिए सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जा सकती है।
21 फरवरी यानी कल अपना दल के पूर्व विधायक स्व. राहुल प्रकाश कौल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी। 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। 22 फरवरी से ही सदन में गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी।