meerut news प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन संस्था कांति देवी फाउंडेशन (केडी फाउंडेशन) द्वारा शनिवार को जागृति विहार स्थित बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में भव्य स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 400 बच्चो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विशेष अतिथि के रूप में स्कूल निदेशक आकर्ष मोहन, वरिष्ठ एडवोकेट एमपी शर्मा, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अनुपम शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित तथा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने बच्चों को मोमेंटो, शील्ड और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस मौके पर पर्यावरण क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले मेरठ के दो समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। सोमदत्त विहार की मनीषा राणा, जो पिछले 8 वर्षों से वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही हैं, और पक्षियों के संरक्षण में जुटे बर्ड्स लवर मयंक अग्रवाल, जिन्होंने हजारों घोंसले और पानी के पात्र वितरित किए हैं, को केडीएफ अचीवमेंट अवार्ड फॉर सेव एनवायरनमेंट से नवाजा गया। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि कांति देवी फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। बच्चों को पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जोड़ना एक प्रेरणादायी कदम है। उन्होंने कहा कि “पर्यावरण बचाना केवल केडीएफ की ही नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।” संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने संस्था के विभिन्न अभियानों की जानकारी दी और बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से 21,000 बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 8,400 बच्चों को सम्मान मिल चुका है। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक आकर्ष मोहन और प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने संस्था के साथ भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। वरिष्ठ सीए अनुपम शर्मा ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में केडी फाउंडेशन का कार्य अनुकरणीय है और इसे आगे और बढ़ावा मिलना चाहिए। वहीं, वरिष्ठ एडवोकेट एमपी शर्मा ने कहा कि संस्था बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देकर आने वाली पीढ़ी को जागरूक बना रही है।
meerut news

