Big News : नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए हैं।
Big News :
राहुल पवार ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर जनपद के सभी सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक 15 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह फैसला बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए लिया गया है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जिला प्रशासन ने 10 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया था।

