जल संरक्षण व भूजल उपभोग को बढ़ावा देने का हुआ पूरा प्रयास – सीडीओ 

Firozabad news :  मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान के ‘‘कैच द रैन, वेयर इट फाॅल, वैन इट फाॅल, वैन इट फाॅल‘‘ थीम के साथ जनपद में जल संरक्षण व भूजल के समुचित उपभोग को प्रोत्साहन देने के लिऐ जिला प्रशासन द्वारा जन भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। उन्होने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार जल संरक्षण के लिऐ चिन्ताशील है और इस दिशा में भूजल पर निरर्भता कम करने व भूजल पुर्नभरण हेतु वर्षा जल संरक्षण के बेहतर क्रियान्वयन के लिऐ तेजी से कार्य कर रही है। वर्तमान में जनपद के विकास खण्ड फिरोजाबाद, टुण्डला, शिकोहाबाद, नारखी एवं हाथवन्त अतिदोहित श्रेणी में, विकास खण्ड अराॅव क्रिटिकल व  विकास खण्ड एका, जसराना एवं मदनपुर सेमी क्रिटिकल श्रेणी में है। जनपद में पिछले कई वर्षों से भूजल गहराता जा रहा है।
Firozabad news
            उन्होने बताया  कि जल संरक्षण हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में विगत वर्ष 2022-23 के दौरान जल संरक्षण व भूजल संवर्धन के लिए 521 तालाबों का मनरेगा योजना के तहत जीर्णोद्वार, 85 तालाबों को मनरेगा योजना के माध्यम से अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया, 10 सरकारी, अर्द्धसरकारी भवनों पर रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग कि स्थापना की गयी, 3 लाख वृक्षारोपण कराया गया, 3 काॅन्क्रीट चैकडेम का निर्माण तथा 1237 सोकपिट का निर्माण कराया गया । वहीं जनपद में स्थापित शीतग्रह संचालकों को वर्षा जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया जिसमें 23 शीतग्रह संचालकों द्वारा इस वर्ष अपने शीतग्रहों पर रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना की गयी। आधुनिक माइक्रो सिंचाई पद्धति स्थापित की गयी।
जल के उपयोग और उसे व्यर्थ में ना बहाने को लोगों को प्रेरित करें – 
  मुख्य विकास अधिकारी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने परिजनों, मित्रों और आस पड़ोेस के लोगों को भी जल के विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ में ना बहाने हेतु प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि जल की एक-एक बून्द अमूल्य है। आम जन मानस को जल संरक्षण हेतु आधुनिक तकनीकी सलाह हेतु विकास भवन पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कार्यालय में जल शक्ति अभियान के तहत जल शक्ति केन्द्र की स्थापना की गयी है,  कृषक फसल की सिंचाई हेतु आधुनिक सिंचाई पद्धति का अधिकाधिक उपयोग करें ।
Firozabad news
यहां से शेयर करें