Aligarh News: प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर मां-बेटी की हत्या
अलीगढ़। प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर मां-बेटी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार को मृतक महिला के पति की तेरहवीं थी। घर में भोज कार्यक्रम चल रहा था, तभी महिला के 3 देवर वहां आ गए। जमीन बंटवारे को लेकर उनके बीच बहस हुई। फिर मां-बेटी को तीनों ने मिलकर मार डाला।
परिवार के करीबी ने बताया कि डबल मर्डर का पूरा विवाद सिर्फ पुश्तैनी जमीन-जायदाद के बंटवारे तक ही सीमित नहीं था। बल्कि मां और बेटी के पास दिल्ली के सागर में फ्लैट था। जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए थी। इसके साथ ही महिला के पति की मौत के बाद परिवार को मिलने वाली सरकारी नौकरी और उसके फंड का लाखों रुपयों पर भी परिवार के लोगों की नजर थी। इसलिए मां-बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। 30 अगस्त को हार्ट अटैक से जान गंवाने वाले सुरेश मूलरूप से अलीगढ़ के गोंडा के गांव कैमथल के रहने वाले थे। सुरेश के तीन भाई हैं। इसमें से दो भाई रमेश और धर्मवीर दिल्ली में ही रहते हैं। इन दोनों का विवाह हो चुका है। जबकि सबसे छोटा भाई राकेश अलीगढ़ में ही रहता है। चारों भाइयों के पास लगभग 4 बीघा खेतिहर जमीन थी। ऐसे में चारों भाइयों के हिस्से में एक-एक बीघा जमीन आई थी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुरेश की सरकारी नौकरी थी और उसके पास दिल्ली फ्लैट और दूसरी प्रॉपर्टी थी। इसके चलते उसके भाइयों की निगाह इसी पर थी। सुरेश की मौत के बाद उसके भाई अपने बेटे को उसके स्थान पर नौकरी दिलाना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने इस सारी घटना को अंजाम दे डाला।
Aligarh News:
दिल्ली में नौकरी करती थी प्रियंका
सुरेश दिल्ली ट्रांसपोर्ट (डीटीसी) में बस ड्राइवर थे। वह लगभग 20 साल पहले ही अपनी पत्नी मुकेश कुमारी के साथ दिल्ली में जाकर बस गए थे। उनके कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने 19 साल पहले बेटी प्रियंका को गोद ले लिया था। इसके बाद वह दिल्ली में बस गए थे।
प्रियंका का पालन-पोषण दिल्ली में ही हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियंका दिल्ली में नौकरी कर रही थी। एक ब्रांडेड ब्यूटी संस्थान में ब्यूटी एडवाइजर की पोस्ट पर थी। अपने पिता की इकलौती होने के नाते वह उनकी सारी प्रॉपर्टी की एक मात्र वारिस थी।
यह भी पढ़ें:- Noida Police:आमजन की शिकायतों के निस्तारण में गौतमबुद्धनगर पुलिस फिर अव्वल
Aligarh News:
जांच के बाद सच्चाई आएगी सामने
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के पीछे संपत्ति के बंटवारे की बात सामने आ रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।