Aligarh News: संक्रमण रोग नियंत्रण के लिए जज्बा फाउंडेशन ये चलाया अभियान
1 min read

Aligarh News: संक्रमण रोग नियंत्रण के लिए जज्बा फाउंडेशन ये चलाया अभियान

Aligarh News: जज्बा फाउंडेशन ने संचारी/संक्रमण रोग नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम चलाया है। इसका शुभारंभ नगर आयुक्त अलीगढ़ विनोद कुमार ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि जज्बा फाउंडेशन का पखवाड़ा कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 9 सितम्बर से 24 सितंबर की जगह 2 अक्टूबर तक चलाना चाहिए। कार्यालय जिलाधिकारी गेट नंबर 1 पर प्रोफेसर अली नवाज जैदी डिप्टी प्रॉक्टर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ ने बताया कि संक्रामक रोग दुनिया भर में बहुत आम हैं। इस लिए हमे स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत है। डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ जिला मलेरिया अधिकारी अलीगढ़ ने बताया कि मलेरिया डेंगू बचाब के लिए सरकारी स्तर पर अच्छे इन्तिजाम किए गए हैं। जज्बा फाउंडेशन को हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा। फाउंडेशन महासचिव डॉ स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि जज्बा फाउंडेशन द्वारा संचारी/ संक्रमण रोग नियंत्रण पखवाड़ा मे प्रचार गाड़ी के साथ पांच सदस्यीय टीम बनाकर वार्ड स्तर पर आम सभा, रेली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। राशिद अली महानगर ने कहा कि आज के कार्यक्रम मे शासन प्रशासन एवं महिलाओं का बहुत सहयोग रहा। मुख्य रूप से अलाउद्दीन सैफी,एडवोकेट जीशान अहमद, मो इरशाद, मो.उमैर, रजनी रावत, डॉ सबा, फैसल खान, हामिद खान, डॉ. मो.उमर सईद, हिमांशु, पवन गांधी, जावेद खान,चंदन सिंह सदफ भानु प्रताप सैनी आदि सदस्य मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़े : रेल को पटरी से उतारने की साजिश, कानपुर के बाद अब अजमेर में, कौन है जो व्यवस्था को

यहां से शेयर करें