Aligarh News : जज़्बा फाउण्डेशन ने चलाया संचारी/संक्रमण रोगों नियंत्रण अभियान

Aligarh News : जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा हीरा नगर चोराहा नगला मसानी अलीगढ़ में संचारी/संक्रमण रोगों से बचाव एंव उपाय के लिये बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. राज कुमार (पार्षद वार्ड न.15) ने डोर-टू-डोर जा कर लोगों को हैण्डबिल वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया। नगर निगम अलीगढ़ के सह नगर आयुक्त राज किशोर ने बताया कि संचारी, संक्रमण रोग नियंत्रण पखवाडा सरकारी स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जज्बा फाउण्डेशन लगातार स्वास्थ्य एंव जन कल्याण कार्य निस्वार्थ रूप से करता आ रहा है।

Aligarh News :

डॉ. एस.के.वाष्णेर्य ने मलेरिया, टायफाइड,डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताएं। फाउण्डेशन सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने मच्छरों से बचाव के लिए स्थानीय लोगों से कहा कि अपने घर एंव कार्य स्थल के आस-पास पानी को इक्ट्ठा ना होने दें एंव फ्रिज के पीछे पानी वाली बास्केट को साफ रखें पार्षद डॉ राज कुमार द्वारा वार्ड में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने माबूद नगर में जल्द ही स्क्रीनिंग हैल्थ कैम्प लगाने की घोषणा की। मो खुर्शीद ने जज्बा फाउण्डेशन के कार्यक्रम की प्रशंसा की। Aligarh News :

यह भी पढ़ें:- Good News : स्‍कोडा ने विशेष कीमतों और नई खूबियों के साथ लाँच किये वाहन


infectious diseases control campaign :

इस अवसर पर अनिल जोनल इंस्पेक्टर, नगर निगम डॉ राज कुमार पार्षद वार्ड 15, अलाउद्दीन सैफी, मो. उमैर, शाहरुख खान, मो इरशाद पार्षद वार्ड 77, महेंद्र सिंह, ललित कुमार, मनोज, चन्दन माहोैर, किरन माहौर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- Noida News: किसान नेता पवन खटाना और सुभाष चौधरी पर धोखाधड़ी की FIR

Aligarh News :

यहां से शेयर करें