नोएडा सेक्टर 38 ए स्थित गार्डन गैलरिया मॉल इस वक्त पब और रेस्टोरेंट के मामले में हब बन चुका है। यहां आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। ज्यादा कमाने के चक्कर में पब संचालक अपनी हर जिम्मेदारी भूल कर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर मामला सामने आया है। इस बार आबकारी विभाग और पुलिस ने महंगी बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेचने वाले पब का खुलासा किया है।
यह भी पढ़े : पुलिसकर्मी सूट-बूट में विदेशी मेहमानों का करेंगे स्वागत, दी गई विशेष ट्रेनिंग
जानकारी के अनुसार गार्डन गलेरिया मॉल में बने क्लिंक रेस्टोरेंट एंड बार में महंगी महंगी बोतलों के अंदर सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी। पुलिस ने मंगलवार की रात छापा मारकर पब के स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे एसीपी रजनीश वर्मा और आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल ने मौके से 395 बियर की गेम 293 अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद की। यहां से पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद नवाज और रायबरेली निवासी महेश को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही वेटर हैं लेकिन मालिक फरार है। फिलहाल पुलिस मलिक का बचाव करती दिख रही है। पुलिस मलिक की संलिप्तता की जांच की जा रही है। दरअसल आबकारी विभाग के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ इस पर में ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने महंगी शराब की बोतल मांगी जांच में 770 रुपए की कीमत की स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड की शराब को टीचर और ब्लैक डॉग जैसे महंगे ब्रांड की बोतल में भरकर परोस रहे है। इसी तरह यह ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हैं फिलहाल पुलिस ने कब का लाइसेंस रद्द करने के लिए रिकमर्ड कर रही है।