Al Falah University: ईडी ही नही खुफिया एजेंसियां कर रही जांच, नोएडा में कई लोग निशाने पर, ग्रेनो वेस्ट में छापा

Al Falah University Case: अल फलाह यूनिवर्सिटी व ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर अब शिकंजा कसा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक फ्लैट में छापेमारी के बाद ईडी ही नही खुफिया एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं। इस दौरान देश-विदेश से आने-जाने वाली कॉल व वेब ट्रैफिक की गेटवे की लगातार स्कैनिंग की जा रही। पिछले कुछ दिनों में हजारों नंबरों की स्कैनिंग हुई है। अब नोएडा से अल फलाह के तार जुड़ने के बाद इस पर एजेंसियों की नजर है। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो टेरर फंडिंग से जुड़े हो सकते है।

मॉड्यूल से जुड़े स्लिपर सेल के बारे जानकारी की कोशिशें
नोएडा, ग्रेटर नोएडा ही नही एनसीआर में केंद्रीय व स्थानीय एजेंसियां जांच में जुटी हैं। इस मॉड्यूल से जुड़े स्लिपर सेल के बारे में पता लगा रही है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों की संख्या में अवैध कॉल सेंटर व टेलीफोन एक्सचेंज पकड़े गए हैं। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में भारत सरकार व टेलीकॉम कंपनियों को बाइपास कर जालसाज अपना सेटअप तैयार करते हैं। इसके बाद यहां से कम कीमत पर अंतरराष्ट्रीय कॉल करवाते हैं। हालांकि लोकल पुलिस कभी इस और नही सोच पाई की अवैध कॉल सेंटर ऐसा भी काम करा सकते है।

कैसे होती है इंटरनेशनल कॉल
बता दें कि अवैध एक्सचेंज चलाने वाले जालसाज इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में बदल देते हैं। दिल्ली धमाके के बाद पुलिस व एजेंसियां यह पता लगा रहीं कि कहीं कोई ऐसा एक्सचेंज चल तो नहीं रहा है। इसके लिए हजारों नंबर की गेटवे स्कैनिंग की गई। खासकर कश्मीर से लेकर पाकिस्तान व अन्य देशों से आने जाने वाली कॉल व वेब ट्रैफिक पर फोकस किया। इसमें यूपी एटीएस से लेकर कई एजेंसी पड़ताल कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: Big Breaking: दिल्ली नोएडा की हवा में सांस लेना मतलब खुदकुशी के बराबर

यहां से शेयर करें