अक्षय कुमार ने फिल्म ओएमजी-2 मे नही फूटी कोड़ी, जानें क्यो
1 min read

अक्षय कुमार ने फिल्म ओएमजी-2 मे नही फूटी कोड़ी, जानें क्यो

अभिनेता अक्षय कुमार ने वैसे तो अब भारतीय नागरिकता ले ली है। अब खबरे आ रही है कि ओएमजी-2 के लिए एक रुपए भी चार्ज नहीं किया है। यह खुलासा वायकॉम मोशन पिक्चर के सीईओ अजीत अंधारे ने किया है। पहले खबर आ रही थी कि ओएमजी-2, 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। अजीत ने इसे भी बकवास बताया है।

यह भी पढ़े : Noida: गृह मंत्री अमित शाह सांसद डॉ महेश शर्मा के घर पहुंचे फिर होने लगी टिकट को लेकर चर्चाएं

 

उन्होंने कहा कि चैनलों की खबरों में फिल्म के बजट को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया, जो कि सही नहीं है। कहा ये भी जा रहा था कि अक्षय ने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस चार्ज की। लेकिन अब इन खबरों पर भी विराम लग गया है। वायकॉम मोशन पिक्चर के सीईओ अजीत अंधारे ने पिंकविला से कहा- अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए एक सिंगल रुपए भी नहीं लिया। उन्होंने हमारे साथ फाइनेंशियल और क्रिएटिव रिस्क भी उठाई। मैं और अक्षय काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं। स्पेशल 26, टॉयलेट एक प्रेम कथा और व्डळ के पहले पार्ट के वक्त से ही हमारा संबंध है। फिल्म में अक्षय ने शिव के दूत का रोल निभाया है। अक्षय के बिना ओएमजी-2 का बनना मुमकिन नहीं था, अजीत ने आगे कहा- अक्षय के बिना ओएमजी-2 बन ही नहीं सकती थी। किसी एक के लिए ऐसी फिल्म बनाना संभव नहीं था। अक्षय ने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दिया है।

यहां से शेयर करें