NOIDA: नोएडा को औद्योगिक हब कहा जाता है उत्तर प्रदेश में नोएडा नो पावर कट जोन में आता है। लेकिन बिजली (Electricity) कटौती उद्योगपतियों को झटका दे रही है। दरअसल एनजीटी और गे्रप नियमों के तहत नोएडा में औद्योगिक इकाइयों के मालिक जनरेटर जो कि डीजल से चलते हैं का इस्तेमाल नहीं कर सकते। यदि करते हैं तो उन पर जुर्माना लगेगा। आज सुबह से बिजली ने उद्यमियों को रुला कर रख दिया है। औद्योगिक (Industrial Sector) सेक्टर 68 में पिछले कई घंटे से बिजली गायब है जबकि सेक्टर 5 में पिछले 5 घंटे से बिजली गुल है। बिजली ना होने के कारण बड़ी-बड़ी मशीनें बंद हो गई हैं। जिससे उद्यमियों को सीधे नुकसान हो रहा है। एक बार मशीन बंद होने के बाद शुरू होने में कई घंटे लेती है। उत्पादन गिरेगा तो उद्यमियों की कमाई भी नीचे आ जाएगी। इस संबंध में नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने कहा कि विद्युत विभाग से कई बार बातचीत की गई है लेकिन बिजली कटौती में कोई कमी नहीं आ रही। थोड़ी सी आंधी चले तो बिजली चली जाती है बारिश हो तो बिजली चली जाती है मौसम बिगड़ जाए तो बिजली गुल हो जाती है। बाकी दिन में भी बिजली आंख मिचैली खेलती रहती है। यदि ऐसे ही होता रहेगा तो वह दिन दूर नहीं जब उद्यमियों को अपनी औद्योगिक इकाई में ताला लगाने को मजबूर होना पड़ेगा यदि यही हाल रहा तो उद्यमी बर्बाद हो जाएंगे।

