ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी की पार्किंग उस वक्त सनसनी फैल गई जब खड़ कार में विस्तारा एयरलाइंस के मैनेजर की लाश मिली। खड़ी कार में मैनेजर निशांत (32) ने नशीली गोलियां और जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। शुक्रवार को निशांत का शव कार से बरामद कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। कार से बरामद सुसाइड नोट में निशांत ने लिखा था कि वह जिंदगी से परेशान है। नोट में पिता और बेटे से माफी मांगी है। इससे पहले सात माह पहले निशांत की मां नीरू ने सोसाइटी की 18वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। निशांत की पत्नी बेटे के साथ मायके में रहती है। सुसाइड नोट में निशांत ने पत्नी का जिक्र नहीं किया। आशंका जताई जा रही है कि निशांत ने मां के गम और पत्नी के मायके रहने से परेशान होकर जान दी है।
यह भी पढ़े : प्राधिकरण की इस स्कीम में पा सकेगे सस्ते मकान, दुकान और फैक्टरी!
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि डायल 112 पर टेकजोन-4 स्थित ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी कार में युवक के शव होने की सूचना मिली थी। कार का गेट निशांत के पिता ने डुप्लीकेट चाबी से खोला। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट के अलावा दवा का पत्ता और ब्लैक हिट की बोतल भी मौके से बरामद की है। शक है कि इन्हीं का सेवन कर मैनेजर ने जान दी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
बताया जा रहा है कि निशांत और उसका परिवार लगभग दो साल पहले सोसाइटी में रहने आया था। इससे पहले वे दिल्ली में रहते थे। निशांत के पिता चार्टड अकाउंटेंट रह चुके हैं। पांच सितंबर 2022 को निशांत की मां नीरू ने 18 वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। उस दौरान घरेलू विवाद में नीरू के जान देने की बात सामने आई थी। पता चला है कि नीरू का अपनी बहू से विवाद हुआ था। इस घटना के बाद निशांत की पत्नी कोटा स्थित अपने मायके चली गई थी।
यह भी पढ़े : Greater Noida:एक लाख के इनामी को पुलिस ने गोली मार कर पकड़ा
निशांत ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह अपनी जिंदगी से हार चुका हूं। लगातार बढ़ती समस्याओं को संभाल नहीं पा रहे हैं। नोट में अपनी मां की बहुत ज्यादा कमी महसूस करने की का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह उनके बिना रह नहीं पाऊंगा। नोट में बेटे और पिता से बहुत प्यार करने की बात लिखकर सुसाइड के लिए माफी मांगी है। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक, निशांत अपनी मां की मृत्यु का गम भुला नहीं पा रहा था। वहीं उसकी पत्नी बेटे को लेकर मायके चली गई थी। इसके चलते निशांत तनाव में था।