Air Taxi: नोएडा। दिल्ली-NCR के बीच सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (एमओसीए), मिनिस्ट्री ऑफ होम एफेयर (एमएचए), डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए), एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), डिजिटल स्काई के संयुक्त प्रयास से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर एयर टैक्सी (इलेक्ट्रिक व्हीकल एयर ड्रोन) का संचालन करने की योजना है।
भारत में यह सेवा सबसे पहले दिल्ली से शुरू होकर मुंबई और बेंगलुरु पहुंचेगी. इसके बाद फिर किसी और शहर में इसकी शुरुआत होगी. दोनों कंपनियों का कहना है कि वे इस सेवा को ऑनरोड कीमत के साथ मैच करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें. क्योंकि ये इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सड़क मार्ग से 60 से 90 मिनट में तय की जाने वाली दूरी अधिकतम सात-आठ मिनट में तय कर लेगी, ऐसे में यह जाम के झाम से मुक्ति का साधन बनेगी तो लोगों का समय भी बचेगा.
Air Taxi:
रोजाना यात्रा करने वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
हालांकि लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए परियोजना पर काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन परियोजना को धरातल पर उतरकर लोगों को लाभांवित करने के लिए दो वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है। बता दें कि इस परियोजना से सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होने वाला है, जिनका प्रतिदिन नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम आना-जाना होता है। एनसीआर के जाम में फंस कर उनका घंटों समय व पैसा बर्बाद होता है। इस परियोजना से प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर के शहरों के लोग छह से 12 मिनट खर्च कर एयर टैक्सी के माध्यम से अपने गंतव्य तक आसानी से आ जा सकेंगे। इससे उनका समय की बचत होगी।
Air Taxi in Noida
7 मिनट में CP से गुरुग्राम
हवाई टैक्सी के बारे में जानकारी देते हुए IGI ने एक बयान में कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि इंटरग्लोब-आर्चर उड़ान में एक यात्री कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की 27 किलोमीटर की यात्रा को लगभग सात मिनट में पूरा कर सके, जिसमें आमतौर पर कार द्वारा 60 से 90 मिनट लगते हैं। इस हवाई टैक्सी की शुरुआत के बाद लोगों का दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को हैवी ट्रैफिक में लगने वाले समय की भी बचत होगी। हालांकि, कंपनी ने इस योजना की शुरुआत 2026 तक करने को कहा है।
good News in Noida
यह रूट हो चुके हैं निर्धारित
दिल्ली से गुरुग्राम
दिल्ली से नोएडा
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट
दिल्ली से फरीदाबाद
दिल्ली से मेरठ एयरपोर्ट
दिल्ली से रोहणी हेलीपोर्ट
यहां पर बनाएं जाएंगे हेलीपोर्ट
स्थान संख्या
नोएडा 10
दिल्ली 18
गुरुग्राम 12
ग्रेटर नोएडा 4
फरीदाबाद 2
गाजियाबाद 3
कितनी होगी क्षमता?
कंपनी ने इस एयरटैक्सी की क्षमता के बारे में भी बताया है। कंपनी ने बताया कि इस टैक्सी में पायलट के अलावा चार यात्री बैठ सकते हैं। इस एयरटैक्सी को मिडनाइट नाम दिया गया है। यह हवाई टैक्सी सिंगल चार्ज में लगभग 150 किमी चल सकती है, जिसे कम समय में तेजी से बैक-टू-बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है।
Air Taxi: