महिला सशक्तिकरण की दिशा में यूपी सरकार का बड़ा कदम, 3 करोड़ महिलाओं को सहायता समूहों से जोड़ने का लक्ष्य

Lakhpati Didi

Lakhpati Didi : लखनऊ प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं गरीबी उन्मूलन को सशक्त आधार देने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत 01 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने तथा 03 करोड़ पात्र महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने हेतु तैयार विस्तृत कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

Lakhpati Didi :

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी अभियान विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपदवार लक्ष्य आवंटन से संबंधित समस्त सूचनाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं तथा धनराशि का समयबद्ध और शत-प्रतिशत सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

Lakhpati Didi :

श्री मौर्य ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 9,06,225 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनसे 99,39,191 परिवारों की महिलाएं जुड़ी हैं। शेष पात्र परिवारों को भी विशेष अभियान चलाकर समूहों से जोड़ा जाएगा।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अवगत कराया गया कि जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत 6,67,075 ऐसे परिवार चिन्हित किए गए हैं, जो अब तक समूहों से नहीं जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 2.10 करोड़ अवशेष परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 19,39,967 अवशेष लाभार्थियों, 17,38,489 अवशेष विधवा पेंशन लाभार्थियों तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत छूटे पात्र निर्धन परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा।

लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु उप मुख्यमंत्री ने मण्डल, जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर त्रिस्तरीय समितियों के गठन के निर्देश दिए हैं। मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में त्रैमासिक, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक 15 दिवस पर बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य विकास अधिकारी नियमित रूप से स्वहस्ताक्षरित प्रगति आख्या राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मुख्यालय को भेजेंगे। वहीं मिशन निदेशक, यूपीएसआरएलएम, लखनऊ द्वारा प्रत्येक 15 दिन में शासन को प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह व्यापक अभियान न केवल महिलाओं की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश में समावेशी विकास एवं गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक मजबूत आधार भी तैयार करेगा।

Lakhpati Didi :

यहां से शेयर करें