AIIMS MBBS एंट्रेस टेस्ट के नतीजे घोषित:

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में एमबीबीएस कोर्स के लिए  करवाए गए एंट्रेस टेस्ट के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. संस्थान की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल उम्मीदवारों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जबकि कई उम्मीदवारों के 99 फीसदी से अधिक अंक आए हैं. इस टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों को नई दिल्ली के साथ पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटुर और नागपुर कैंपस में भी दाखिले दिए जाएंगे. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक इस वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. और बता दें कि परीक्षार्थियों के नतीजे अब फोन से नहीं बताए जाएंगे. साथ ही संस्थान सफल ना होने वाले उम्मीदवारों को अलग से जानकारी नहीं देगा और वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के मार्क्स और फीसदी जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा में 3.5 लाख से 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को तय समय पर कॉलेज पर रिपोर्ट करना होगा. इस परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मई को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बता दें कि साल 2017 में एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे 15 जून को जारी किए गए थे. पिछले साल 364242 उम्मीदवारों में से 284737 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं सूरत की रहने वाली निषिता पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया था.

 

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शहीद औरंगजेब के परिवार से मिले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
Next post खेलों से होता शारीरिक एवं मानसिक विकास : नागर