Agra-Lucknow Expressway: कन्नौज में डबल डेकर बस ट्रक में घुसी, आठ की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Agra-Lucknow Expressway Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज जिले में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस एक ट्रक में जा घुसी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बस में कुल 40 यात्री सवार बताए गए. मौके पर डीएम-एसपी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल, राहत-बचाव कार्य पूरा किया जा चुका है. सड़क को क्लियर करा लिया गया है।

बता दंे हादसा आज यानी शुक्रवार दोपहर कन्नौज जिले के सकरावा थानाक्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस 141 पर औरैया बॉर्डर के पास हुआ। इस बीच रास्ते से गुजर रहे यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी घायलों की मदद के लिए रुक गए। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। फिलहाल, हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज व तिर्वा के लिए भेजा गया है। जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चलती बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई और पलट गई। हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर यूपीडा की टीम और पुलिस भी पहुंच गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि रेस्क्यू में कई घंटे लग गए।

इस पूरे मामले में कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई है और घायलों की संख्या 19 है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को भी खबर दी जा रही है।

 

यह भी पढ़े : एम3एम के बायर्स के लिए खुशखबरीः भूखंड रद्द करने का आदेश वापस

यहां से शेयर करें