गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला आ गया। कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी करार किया गया है। Court ने उन्हें चार साल की सजा सुनाई है। ऐसे में उनकी लोकसभा सदस्यता जाने का खतरा है।
ये भी पढ़े: UP: मुख्तार को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना
कोर्ट का फैसला आने के बाद अब अफजाल अंसारी की सांसद सदस्यता भी खतरे में है। उनसे पहले कई लोगो ंकी सदस्यता जा चुकी है। राहुल गांधी, आजम खान और विक्रम सैनी की सजा के बाद सदस्यता जा चुकी है।