कभी कभी शादी से पहले या बाद में लोभ लालच मंहगा पड़ जाता है। ऐसे मामले सामने आते रहते है। इस बार दादरी के कलौंदा गांव में गाजियाबाद के एक गांव से आई बरात में दूल्हे ने निकाह पढ़ने के ऐसा वक्या हुआ कि चंद घंटों में ही तलाक हो गया। बता दें कि लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बनाकर शादी का खर्च वसूला और बिना दुल्हन बरात लौटा दी गई। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने पूरा मामला सुना और फिर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जानकारी के अनुसार कलौंदा गांव में रविवार को इकबाल की दो बेटियों के लिए गाजियाबाद के कल्छीना गांव निवासी सलीम के बेटे अबू बकर व उमर हयात की बरात आई थी। विदाई के दौरान अबू बकर ने दहेज में बुलेट की मांग की। लड़की के पिता इकबाल ने गरीबी का हवाला दिया, बावजूद इसके दूल्हा जिद पर अड़ा रहा।
यह भी पढ़े : गौतमबुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था को किस की लगी नजरः सीएनजी पंप पर युवक की पीटकर हत्या
इस दौरान बराती चले गए, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों दूल्हे और उसके पिता बंधक बना लिया। कहासुनी के बाद दोनों का तलाक हुआ फिर गाड़ी में लोड किया गया सामान भी उतरवा लिया। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी खर्च हुए सात लाख रुपये की मांग की। काफी जद्दोजहद के बाद रुपये मिलने पर दूल्हे और पिता को छोड़ा गया। कोतवाली प्रभारी सुनील बैसला का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस टीम भेजी गई। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है और तहरीर देने से इनकार किया है। इस दौरान बराती चले गए, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों दूल्हे और उसके पिता बंधक बना लिया। कहासुनी के बाद दोनों का तलाक हुआ फिर गाड़ी में लोड किया गया सामान भी उतरवा लिया। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी खर्च हुए 7 लाख रुपये की मांग की। लंबी जद्दोजहद के बाद रुपये मिलने पर दूल्हे और पिता को छोड़ा गया। कोतवाली प्रभारी सुनील बैसला का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस टीम भेजी गई। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है और तहरीर देने से इनकार किया है। जरा सोचिए शादियों में इस तरह से रुख अपनाया जाएंगा तो लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा। इससे पहले नोएडा में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। सेक्टर 56 में निशा शर्मा ने दहेज की मां करने वाले दूल्हे की बारात लौटा दी थी।