60 किलोमीटर तक दौड़ाया उसके बाद पुलिस के हाथ आया पार्श्वनाथ का मालिक

बिल्डर का नाम दिमाग में आते ही घूमने लगता है क्यों धोखाधड़ी की होगी। फ्लैट या दुकान देने का वादा किया होगा और वादाखिलाफी कर दी होगी। यही कारण है कि लगातार एक के बाद बिल्डर जेल जा रहे हैं। पार्श्वनाथ डेवलपर्स के मालिक को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने बीते शनिवार को पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजीव कुमार जैन को इन्दिरा गाँधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया।

 

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण के सर्वे से आखिर क्यों डर रहे उद्यमी! क्या अब अस्पतालों की बारी

डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया

शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि संजीव जैन खिलाफ़ 18 जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 60 किलोमीटर तक संजीव जैन का पीछा किया और उसे एअरपोर्ट पर जाकर पकड़ लिया। उसके खिलाफ़ 2017 में शिकायत दी गई थी लेकिन वे उपभोक्ता आयोग में पेश नहीं हुए। जिसके बाद वर्ष 2022 में गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए। गैर जमानती वंरट का अनुपालन करते हुए 18 जुलाई को आयोग के सामने संजीव जैन को पेश होना था। मगर वे नहीं पहुंचे। ये मामला रजत बब्बर और अन्य बनाम मेसर्स पार्श्वनाथ डेवलपर्स डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के बीच का है। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद संजीव जैन गिरफ्त में आया है।

 

 

यहां से शेयर करें