राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी पहुंचे आफताब,  एमए शुरू कराने के लिए छात्राओं की मांग 
1 min read

राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी पहुंचे आफताब,  एमए शुरू कराने के लिए छात्राओं की मांग 

नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने  जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय सालाहेड़ी का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने इस दौरान छात्राओं व प्राध्यापक मधु अरोड़ा से शैक्षणिक मामलों पर बैठक की। विधायक आफताब अहमद को छात्राओं ने बताया कि उन्हें नए कोर्सों जैसे एम ए की शाखाएं ऊर्दू, हिंदी, राजनैतिक विज्ञान के अलावा बी एस सी, बीएड
की जरूरत है, इन्हें यहां शुरू कराने की दिशा में प्रयास किए जाएं। कालेज में शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जाए। छात्राओं ने ठंडे पानी व यातायात सुविधा कराने के लिए विधायक से आग्रह किया।
आफताब अहमद ने यातायात सुविधा को छात्रों की समय सारणी के अनुसार करने के लिए मौके से ही  रोडवेज महा प्रबंधक ऐकता चोपडा एचसीएस से बात कर मामले में प्रभावी कदम उठाकर समस्या दूर करने के लिए कहा। ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए भी आफताब अहमद ने प्राध्यापक सहित संबंधित अधिकारियों को कह समाधान कराया। पिछली कांग्रेस की हुड्डा सरकार में 2012 में  निर्मित इस कॉलेज में बीए, बीकाम की कक्षाएं चल रही हैं। 2021 में स्थानीय विधायक आफताब अहमद के प्रयासों से बीए आर्ट्स में 80 सीटें बढाई गई थी। अब स्थानीय अभिभावक व छात्राओं ने नूंह विधायक आफताब अहमद से मिलकर एम ए जैसे कोर्स विभिन्न शाखाओं में शुरू करने की मांग की है। शुक्रवार विधायक खुद भी कालेज पहुंच कर छात्राओं से मिले हैं।
विधायक आफताब अहमद ने छात्राओं से कहा कि उन्हें खुशी है कि आज इलाके की बेटियां अपनी आगे की पढ़ाई के लिए बडे कोर्स मांग रही हैं, तालीमी व अन्य विषयों में उनके नतीजे प्रशंसनीय हैं। बहुत जल्द चंडीगढ में अधिकारियों संग बैठक कर ये मामला उठाया जाएगा और यहां एम ए की कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। पहले भी सीटें उन्होनें छात्राओं की मांग पर शुरू कराई गई थी। इस महिला कालेज व छात्राओं के उत्थान  व प्रगति के लिए सभी आवश्यक कदम उठाकर इसे प्रतिष्ठित संस्थान बनाया जाएगा।
यहां से शेयर करें