अफ्रीका की संस्कृति व आचार-विचार से कराया पुलिसकर्मियों रु-बा-रु
पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के आडिटोरियम में “यूनेस्को इंडिया व अफ्रीका हैकथॉन” के गौतमबुद्धनगर में आयोजन के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को अफ्रीका की संस्कृति व आचार-विचार से परिचित कराने के उद्देश्य से “सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग” का अयोजन किया गया।
उक्त ट्रेनिंग में शारदा यूनिवर्सिटी से आए विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को अफ्रीकी संस्कृति व वहां के वातावरण के संबंध में अवगत कराते हुए आयोजन के दौरान आपेक्षित व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गई। विचारों के आदान-प्रदान के साथ ही तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे विदेशी नागरिकों की संस्कृति को समझने में आसानी से सामंजस्य स्थापित किया जा सकेगा। इस सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग में एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा, एसीपी महिला सुरक्षा रमेश चंद्र, एसीपी वर्णिका व सभी थानों से आए लगभग 150 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।