मुनाफाखोरी के चक्कर में इंसानियत भूल रहे मिलावटखोर नकली घी और चाय की पत्ती का कर रहे थे धंधा
फरीदाबाद। आज इंसान ही इंसान की जान का दुश्मन बना है। वह भी इसलिए ताकि उस को अधिक से अधिक मुनाफा मिल जाए। मुनाफाखोरी के चक्कर में लोग इस कदर की गिर रहे हैं कि दूसरे की जान पर बन आती है और वह अपना पैसा बना लेते हैं। ऐसा ही मामला फरीदाबाद के पल्ला इलाके से सामने आया है। यहां एक मकान में जब छापा मारा गया तो नामी कंपनियों के नाम से देसी घी और ब्रांडेड चाय पत्ती बनाई जा रही थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने छापेमारी की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पकड़ा गया व्यक्ति पिछले 9 महीने से सूर्य कॉलोनी स्थित सेहतपुर की गली नंबर 8 में फैक्ट्री चला रहा था। इस फैक्ट्री में वह नकली घी और चाय की पत्ती के पैकेट में सामान बेचता था। कई सौ और चाय के पैकेट में दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में चुका है। मधुसूदन, आनंदा, पतंजलि के नाम से देसी घी बताकर बाजार में बेच रहा था।
यह भी पढ़े : गजियाबाद: गरीबी का फायदा उठाकर करवाते थे धर्मांतरण, ये है पूरा मामला
इन कंपनी के प्रतिनिधियों ने ही इसका पता लगाया था और पुलिस को साथ ले जाकर छापेमारी की। जिस वक्त छापेमारी हुई उस दौरान पुलिस के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि अलवर निवासी बलदेव गोयल इस पूरे धंधे को अंजाम दे रहा था। उसके पास से ना को कोई लाइसेंस बरामद हुआ और ना ही किसी तरह की यह बात सामने आई कि वह किसी और कंपनी के लिए यह माल बना रहा था, लेकिन इसके यहां से नकली देसी घी के पैकेट बरामद हुए जोकि मिल्कफूड, आनंदा, मधुसूदन, मदर डेयरी, अमूल देसी घी आदि के हैं। बरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है कहां-कहां अब तक इसने माल सप्लाई किया है।ं