क्षय मरीजों को गोद लेकर वितरित किए पुष्टाहार
1 min read

क्षय मरीजों को गोद लेकर वितरित किए पुष्टाहार

modinagar news इनरव्हील क्लब एवं रेडक्रॉस सोसायटी ने वीरवार को भोजपुर में 50 क्षय मरीजों को गोद लेकर उन्हें पुष्टाहार व महिला मरीजों को सैनेटरी पैड भी वितरित किए। विधायक डॉ मंजू शिवाच और ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक ने टीबी से बचाव के लिए सभी मरीजों को सुझाव देते हुए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि भोजपुर ब्लॉक को जल्द से जल्द टी बी मुक्त करने का संकल्प लिया गया। विधायक ने शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजपुर में नई डिजिटल एक्सरे मशीन लगवाने का आश्वासन दिया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा अनिल कुमार यादव ने मरीजों से अनुरोध किया कि वे समय से पूरी दवा खाए, अपने सभी परिजनों की जांच करवाकर टीपीटी की दवा अवश्य लें। जिससे कि वह टी बी बीमारी के संक्रमण से बच सकें ।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजक सुभाष गुप्ता, इनरव्हील क्लब संयोजक सुषमा गुप्ता, इनरव्हील क्लब से रानू वेश्य, प्रीति जैन,जिÞला टीबी यूनिट से जिÞला छय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव, डॉ सुलंगना नायक डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट, दीपाली टी बी कोआॅर्डिनेटर डॉ भारत भूषण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भोजपुर, रियासत अली बीपीएम भोजपुर मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें