Administration Corruption: ड्राइवर बोला कानूनगो साहब बिना लिए मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर नही करते, आगे जानेंगे तो पकड़ लेगे सिर
Administration Corruption: ग्रेटर नोएडा नोएडा जिलाधिकारी दफ्तर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकतार्ओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसान के मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए सदर तहसील के अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए इन्होंने प्रदर्शन किया। ढाई लाख रुपए की रिश्वत का एक आॅडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सदर तहसील में तैनात कानूनगो एवं ड्राइवर के द्वारा मुआवजे की फाइल पास कराने के नाम पर तहसीलदार, लेखपाल आदि के नाम से रिश्वत में लाखो रुपए मांगने का आॅडियो सामने आया है। इसी को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकतार्ओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और करप्शन फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें :L आखिर किसानों ने वर्क सर्किल प्रभारी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग सीईओ से क्यो रखी
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव निवासी वीर सिंह अपने मूल मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए सदर तहसील में तैनात कानूनगो कुंवरपाल यादव उर्फ केपी यादव के पास पहुंचे। उन्होंने फाइल आगे बढ़ाने के लिए मना कर दिया और कह दिया कि लेखपाल के ड्राइवर अशोक से मिल लीजिए। बेचारे किसान ने ड्राइवर से बात की तो उसने बताया कि कानूनगो साहब मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में ढाई लाख रुपए मांग रहे हैं।
पैसों के बंटवारे को लेकर हो रही है बातचीत
एक आॅडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आॅडियो में सदर तहसील के कानूनगो एवं लेखपाल के ड्राइवर अशोक के बीच में ढाई लाख रुपए किस तरह बांटने हैं, उसकी चर्चा हो रही है। इस आॅडियो में बातचीत हुई है कि मुरसदपुर गांव के किसान से फाइल पर साइन करने के लिए ढाई लाख रुपये लेने हैं। जिसमें 100000 मुझे चाहिए 50000 लेखपाल को 50000 तहसीलदार को और 50000 ड्राइवर अशोक को दे देना।
यह भी पढ़ें : Noida News: विधुत विभाग ने बताया, बड़े अप्लायंसेज रखे बंद नही तो…
करप्शन फ्री इंडिया संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा भ्रष्टाचार
प्रदर्शन कर रहे प्रवीण भारतीय ने कहा कि गौतमबुधनगर में अधिकतर किसानों के साथ मुआवजे की फाइल के नाम पर लेखपाल, कानूनगो एवं अन्य अधिकारी ऐसे ही परेशान कर अपने ड्राइवर या प्राइवेट आदमियों से फाइल पर हस्ताक्षर करने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर हमारे साथ भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी करप्शन फ्री इंडिया संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे
उन्होंने इस प्रकरण के आडियो को उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश सिंह को सौंपकर तत्काल जांच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए तत्काल जेल भेजने की मांग की।
मास्टर दिनेश नागर ने कहा कि अगर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन व क्षेत्र के लोग इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, राकेश नागर ,यतेंद्र नागर, गौरव भाटी, श्रवण नागर, राम नागर, बालेश्वर हवलदार, कपिल, प्रिंस, बिल्लू नागर,बीर सिंह, सरजीत, रोशन, सरताज, कपिल कसाना, तेजवीर चौहान मौजूद रहे।