डूब क्षेत्र को खाली कराने में जुटा प्रशासन, लोगों को निकाला बाहर, टीमें तैनात, निकाले गए लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई

Greater Noida News: यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन की टीम ने सोमवार रात से ही डूब क्षेत्र से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। देर रात तक जिला प्रशासन की टीम ने अनाउंसमेंट कर लोगों को बाहर निकाला।

एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बाढ़ का अलर्ट जारी होने के बाद तहसील की टीमें डूब क्षेत्र में तैनात कर दी गईं हैं। शाम से ही लोगों को डूब क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

नोएडा के सेक्टर-135 में बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाला गया। सामान के साथ लोग पशुओं को लेकर बाहर निकल गए है। ब्यूरो
प्रशासन ने जगह-जगह शरणालय बनाए हैं। जेवर तहसील के जूनियर हाई स्कूल फलेदा बांगर और सदर तहसील के संचार केंद्र सिंचाई विभाग याकूतपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलेसरा, प्राथमिक पाठशाला बदौली बांगर, अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, सिविलियन विद्यालय घरबरा और प्राथमिक पाठशाला लखीमपुर बांगर को शरणालय बनाया गया है। तहसील दादरी ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर 115, आरएस इंटर कॉलेज स्कूल चोटपुर, नंदा पब्लिक स्कूल चोटपुर, जागृति पब्लिक स्कूल चोटपुर, डीवीपी पब्लिक स्कूल यूसुफपुर चकसावेरी , साक्षी पब्लिक स्कूल छजारसी, कंपोजिट विद्यालय छजारसी और कन्हैया पब्लिक स्कूल हैबतपुर को शरणालय बनाया गया है।

जेवर की कई गांव के खेतों में घुसा पानी
रबूपुरा । यमुना का जलस्तर बढ़ने से रबूपुरा और जेवर क्षेत्र के कई गांवों और खेतों में पानी पहुंचने लगा है। मंगलवार को पानी की ओर बढ़ोतरी होने का प्रशासन ने आशंका जताई है। जेवर तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान के मुताबिक सभी बार चौकियां और कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए यमुना किनारे के गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: हथियारों के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

यहां से शेयर करें