ghaziabad news अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) कल्पना सक्सेना ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे पुरुष रिक्रूट आरक्षियों (आरटीसी) की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बैरक, क्लासरूम, स्नानागार, भोजनालय व स्वच्छता आदि मूलभूत सुविधाओं का विस्तृत जायजा लेते हुए आवासीय व स्वच्छता व्यवस्थाएं बैरकों में पर्याप्त कूलर, पंखे, प्रकाश व जलवितरण की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया।
स्नानागार व शौचालयों की साफ-सफाई एवं संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कल्पना सक्सेना ने निर्देशित किया कि सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूर्वाभ्यास जरूर करें और दायित्व पुस्तिका में उल्लेखित नियमों का कड़ाई से पालन हो।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मजिस्ट्रेट को अपने रोल की सटीक समझ होनी चाहिए और परीक्षा-सम्बंधित जिम्मेदारियों का अभ्यास पूर्व में किया जाए। ताकि आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी एक सुव्यवस्थित, अनुशासित और प्रभावशाली ट्रेनिंग माहौल में तैयार हो सकें।
पुलिस उपायुक्त और एसीपी ने मोहन नगर तिराहे का किया निरीक्षण

ghaziabad news ट्रांस हिंदन जोन में पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल और सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता यादव ने बुधवार को संयुक्त रूप से मोहन नगर तिराहा पर कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित लेन पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया।
पुलिस उपायुक्त ने पुलिस निरीक्षकों एवं होम गार्ड को निर्देशित किया कि सीसीटीवी, ड्रोन्स व कंट्रोल रूम के माध्यम से रीयल-टाइम फीड मानीटर की जाए । ताकि कांवड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

