राहुल गांधी के आरोपो पर अडानी का खुलासा,जानें क्या कहा

हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट आने के बाद लगातार पीएम को घेर रहे राहुल गांधी के आरोपो पर अडानी ग्रुप (Adani Group) ने भी अब अपनी सफाई दी है। इस रिपोर्ट से हिंडनबर्ग कंपनी ने अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए।  कंपनी का दावा था कि अडानी की कंपनी में शेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपए का निवेश (Investment) किया गया था। हिंडनबर्ग कंपनी ने इस संबंध में अदाणी समूह से कई सवाल पूछे थे। अदाणी समूह ने इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी अडानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए। शेल कंपनियों द्वारा अडानी की कंपनियों में निवेश किए गए 20 हजार करोड़ रुपये का मालिक कौन? ऐसा सवाल राहुल गांधी ने पूछा था। अडानी मामले को लेकर देश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। इन तमाम घटनाक्रमों के बाद अदानी ग्रुप ने पहली बार सफाई दी है।

यह भी पढ़े : kisi ka Bhai kisi ki jaan :एक्शन, रोमांस और थिरेलर का मिक्शर

साथ ही कंपनियों में निवेश किया गया पैसा कहां से आया? अडानी समूह ने भी जवाब दिया। अदानी समूह ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अबू धाबी स्थित ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट कंपनी और इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी PJSC (IHC) जैसे निवेशकों ने समूह की कंपनियों अदानी एंटरप्राइज लिमिटेड में लगभग 2,593 शेयर खरीदे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (IGEL) ने अरबों अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था।

निवेशकों ने 2.783 बिलियन अमरीकी डालर का धन जुटाने के लिए अडानी टोटल गैस लिमिटेड और अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में शेयर बेचे। उसी धन का उपयोग तब संबंधित निवेशक कंपनियों द्वारा नए व्यवसाय अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदानी को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। ट्रांसमिशन लिमिटेड और अदानी पावर लिमिटेड जैसी कंपनियों में पुनर्निवेश किया, अदानी समूह ने समझाया। मालूम हो कि अडानी के मामले को लेकर राहुल गांधी ने संसद में सवाल उठाने के कोशिश की लेकिन उन्हे बोलने नही दिया गया।इतना ही नही राहुल की सदस्यता चली गइ। मगर उन्होंने सवाल पूछना नही छोड़ा।

यहां से शेयर करें