अभिनेत्री भाग्यश्री ने “शिक्षक सम्मान एवं अभिनंदन समारोह” में शिक्षकों को किया सम्मानित

ghaziabad news इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ने रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सहयोग से कविनगर रामलीला ग्राउंड में”शिक्षक सम्मान एवं अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि अभिनेत्री भाग्यश्री ने सभी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी संप्रेषित करते हैं। शिक्षक ही श्रेष्ठ नागरिक बनाते है।
डॉ सुभाष जैन ने कहा कि माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन शिक्षक जीवन जीने की कला सिखाते हैं।
इससे पूर्व आई.एस.एफ.आई. गाजियाबाद के प्रेसीडेंट डॉ. सुभाष जैन एवं रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट भारती गर्ग ने इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन आॅफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट रामअवतार जिंदल और जनरल सेक्रेटरी गुलशन कुमार भाम्बरी का स्वागत करते हुए उन्हें भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर फैडरेशन से डॉ. सुभाष जैन, गुलशन कुमार भाम्बरी, आलोक गर्ग, जोगेन्द्र सिंह, अजय जैन, बबीता जैन, निशा गर्ग, रोटरी क्लब से आशीष गर्ग, योगेश कुमार गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल, विकास गुप्ता, मीनू गुप्ता, अधीर गर्ग, डॉ. अरुणा सिंघल, डॉ. स्वाति अग्रवाल सहित सभी सदस्य स्कूलों के चेयरमैन, डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स व शिक्षक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें