ghaziabad news शहर में बढ़ते अवैध निर्माण पर जीडीए ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए प्रताप विहार और विवेकानंद नगर में कार्रवाई करते हुए निमार्णाधीन इमारतों को सील कर दिया। यह कार्यवाही उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-04 की टीम द्वारा की गई। जीडीए प्रवक्ता रुद्रेश कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में संबंधित निर्माणकतार्ओं को पहले कारण बताओ नोटिस और कार्य रोको आदेश भेजे जा चुके थे, बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिसके चलते प्राधिकरण को सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी।प्रवक्ता ने बताया कि पिंकी शर्मा पत्नी नलिन कुमार शर्मा द्वारा भूखंड संख्या छ-82, सेक्टर-12, प्रताप विहार पर लगभग 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में पूर्वनिर्मित द्वितीय तल की छत पर तीसरे तल की चिनाई का कार्य प्रारंभ किया गया था। प्राधिकरण ने इस पर 18 जून 2025 को सुनवाई आयोजित करते हुए 29 जुलाई 2025 को नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी निर्माण नहीं रोका गया। इसी प्रकार दिनेश नागर द्वारा भवन संख्या-527, विवेकानंद नगर में प्राधिकरण से आवंटित भवन को तोड़कर, भूतल पर एक कमरा, डब्ल्यूसी, जीना आदि का निर्माण कार्य कर छत डाल दी गई थी। इस पर भी कारण बताओ नोटिस तथा कार्य रोको आदेश 29 जुलाई 2025 को भेजे गए थे। बाद में 11 अगस्त 2025 को अनुस्मारक पत्र भी भेजा गया, परंतु निर्माणकर्ता न तो सुनवाई में उपस्थित हुए और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया। निर्माणकतार्ओं द्वारा आदेशों की अनदेखी और निर्माण कार्य जारी रखने के कारण प्राधिकरण ने प्रभावी रोक लगाने हेतु दोनों निर्माण स्थलों को सील कर दिया। इस कार्यवाही में प्रवर्तन जोन-04 की टीम के साथ असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर,प्राधिकरण पुलिस बल , और प्रवर्तन दस्ते की पूर्ण मौजूदगी रही। प्रभारी, प्रवर्तन जोन-04 ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बिना अनुमति किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा । नियमों की अवहेलना करने वाले सभी निर्माणकतार्ओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अगले माह भी चलेगा सीलिंग व ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा।
ghaziabad news

