एसीएस वॉरियर्स ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी को 297 रन से हराया

Ghaziabad news  लाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम में पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को एसीएस वारियर्स व वेदांत क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में एसीएस वारियर्स 297 रन से विजयी रहा। एसीएस वारियर्स एसीएस वाारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस निर्णय को सही साबित किया और 40 ओवर में 9 विकेट पर 450 रन का विशाल स्कोर टांग दिया।
चयन अरोडा ने 78 गेंद पर 11 चौकों व 13 छक्कों की मदद से 149 रन ठौंके। विकास चौहान ने 56 गेंद की 104 रन की पारी में 13 चौके व 4 छक्के लगाए। मोहित ने 68 रन का योगदान दिया। प्रतीक व दिवांक चौधरी ने 3-3 विकेट लिए। 451 रन का पीछा करते हुए वेदांत क्रिकेट एकेडमी 29.4 ओवर में 153 रन बनाकर आउट हो गई। दिवांक चौधरी ने 30 व प्रतीक ने नाबाद 20 रन बनाए। अरहम जैन ने 3 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार चयन अरोडा को दिया गया।

यहां से शेयर करें