New Delhi/Acid Attack: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में रविवार को सामने आए कथित एसिड अटैक केस ने अब नया मोड़ ले लिया है। शुरूआती शिकायत में बताए गए आरोपियों की भूमिका संदिग्ध साबित होती दिख रही है।
रविवार सुबह करीब 10:52 बजे दीप चंद बंधु अस्पताल से पुलिस को कॉल मिली कि एक युवती को एसिड जैसी तरल पदार्थ से झुलसी हालत में भर्ती कराया गया है। युवती ने बयान दिया कि जब वह अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज जा रही थी, तभी उसके परिचित जितेंद्र, ईशान और अरमान बाइक से आए और उस पर एसिड फेंककर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयानों से पता चला कि जितेंद्र घटना के वक्त करोल बाग में मौजूद था और उसकी बाइक भी वहीं थी। इसी दौरान पुलिस को पता लगा कि जितेंद्र की पत्नी ने दो दिन पहले, 24 अक्टूबर को, पीड़िता के पिता अकिल खान के खिलाफ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला ने आरोप लगाया कि 2021 से 2024 तक अकिल खान ने अपनी फैक्ट्री में उसके साथ यौन शोषण किया और फोटो-वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किया। इस मामले में अकिल खान फरार है। सह-आरोपी अरमान और ईशान आगरा में हैं, जबकि पुलिस अब पीड़िता और उसके भाई की भूमिका की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: नोएडा में छठ के मौके पर सांसद और विधायक पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच

