दादरी । बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दादरी बाईपास के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए दादरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
Accident News :
थाना बादलपुर प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया की दादरी बाईपास केशव माधव स्कूल के पास पुलिस को सूचना मिली एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल पड़े है। घायल लोगों को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान करण देव पुत्र जसवंत निवासी खुर्जा बुलंदशहर के रूप में हुई। वहीं घायल जतिन पुत्र अशोक व नितिन पुत्र धर्मपाल का उपचार चल रहा है।