Sharda University में हादसा: एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल
1 min read

Sharda University में हादसा: एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

Sharda University नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में निर्माणधीन कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान शटरिंग गिर गई और इस वजह से काफी मजदूर घायल हो गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

Sharda University

जानकारी के अनुसार थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत नव निर्माणाधीन कैंसर बिल्डिंग शारदा यूनिवर्सिटी में लोहे का सामान गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। Accident in Sharda University:
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को करीब 11:25 पर निमार्णाधीन कैंसर बिल्डिंग शारदा यूनिवर्सिटी में लोहे का सामान गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर उसके नीचे दब गए आसपास के लोगों ने तथा मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल और दोनों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

Ghaziabad News: चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक

Sharda University

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घायल मजदूर मोहम्मद शमशाद पुत्र मोहम्मद कफील निवासी इतरी कटिया जिला सुपौल बिहार और अब्दुल जब्बार खान पुत्र जाहिद खान निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा को भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने अब्दुल जब्बार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं दूसरे का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।

Sharda University

यहां से शेयर करें