Accident in Malaysia: 2 नेवी हेलीकॉप्टर आपस में टकराए; 10 लोगों की मौत

Accident in Malaysia:

Accident in Malaysia: कुआलालंपुर। मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकॉप्टर बीच हवा में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई है। नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से दस लोगों की मौत हो गई। नौसेना की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि दुर्घटना के शिकार सभी 10 चालक दल के सदस्य थे, जो आज सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर हुई। नौसेना की ओर से कहा गया कि सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया।

Accident in Malaysia: एपी के अनुसार, नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर अगले महीने नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण ले रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। इसमें कहा गया है कि सभी सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अवशेषों को पहचान के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Accident in Malaysia:

यहां से शेयर करें