AC Blast Tips: भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एसी में शॉर्ट सर्किट होने और कंप्रेशर फटने से आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। किसी दिन दिल्ली, किसी दिन नोएडा तो किसी दिन गाजियाबाद में एसी की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यदि आप भी एसी का इस्तेमाल करते हैं कुछ सावधानी जरूर बरतें। समय पर उपकरणों की जांच और थोड़ी सी सावधानी बरतने से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच एसी का तापमान रखना सबसे आदर्श स्थिति मानी जाती है।
AC Blast Tips:
क्यों होता है एसी में ब्लास्ट? (AC Blast Tips)
वोल्टेज फ्लक्चुएशन के साथ वोल्टेज कम होने पर कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है। जिस कारण कंप्रेसर के साथ अन्य उपकरण पर अधिक दबाव पड़ने पर वह जरूरत से अधिक गर्म हो जाते हैं, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ती है। एसी के कंडेसर और इसके बाहर हवा निकलने वाले स्थान पर अवरोध होने पर एसी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और ऐसी स्थिति में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों का कहना है कि घरों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे एसी अगर पुराने हो जाएं तो समय-समय पर जांच जरूर करानी चाहिए। लगातार चलने से कंप्रेशर और वायरिंग गर्म होने से इनके फुंकने और फटने का खतरा दो से तीन गुना तक बढ़ जाता है।
गर्मी में खास एहितयात
लाजपत नगर स्थित अस्पताल में बुधवार को आग लगने की घटना का कारण भी एसी में शॉर्ट सर्किट रहा है। सेंट्रल एसी सिस्टम में आई दिक्कत से आग लगने की घटना हुई है। शाहदरा में रहने वाले इलेक्ट्रिक इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि मई और जून में तापमान 45 से ऊपर पहुंच जाने के कारण एसी समेत बिजली के उपकरणों में ज्यादा हीट पैदा होती है। इसकी वजह से वायरिंग गर्म होने से शॉट सर्किट का खतरा तीन गुना तक बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि लगातार चलने वाले एसी और फ्रिज को लेकर दो माह में खास एहितयात बरतने की जरूरत है।
AC Blast Tips in Noida NCR
कम तापमान पर एसी चलाना ज्यादा खतरनाक
इलेक्ट्रिक इंजीनियर दीपक बताते हैं कि जो लोग 16 से 22 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एसी चलाते हैं, वह खुद को ज्यादा खतरे में डालते हैं। इमारत के अंदर का तापमान ज्यादा होने की वजह से एसी को लगातार काम करना पड़ता है। कमरे का तापमान 18-20 डिग्री तक लाने के लिए एसी का कंप्रेशर लगातार चलता रहता है। इसकी वजह से ज्यादा गर्म हो जाता है और फटने का खतरा रहता है। जो लोग 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर या इससे ज्यादा तापमान पर एसी चलाते हैं, उनके कमरे का तापमान निर्धारित रीडिंग तक पहुंचने के बाद कंप्रेशर बंद हो जाता है। इससे कंप्रेशर और वायरिंग थोड़ी ठंडी हो जाती है और शॉर्ट सर्किट या कंप्रेशर फटने का खतरा कम हो जाता है।
बरतें ये सावधानियां
गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं
लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें
एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।
लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।
किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।
घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।
तारों के जोड़ को कस के बांधे।
AC Blast Tips:
NCR में लगी कब-कब AC में आग?
नोएडा, गाजियाबाद से हाल ही में तीन ऐसी घटनाएं आई हैं जहां एसी फटने से घर में आग लग गई। सबसे पहली घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड दो में हुई थी। जहां एक तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर स्थित फ्लैट में एसी फटने से आग लगी थी।
इसके बाद नोएडा के सेक्टर-100 लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में बीते बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एसी फटने से 10वें तल पर एक फ्लैट में आग लग गई थी। आधे घंटे के अंदर सोसायटी के गार्डों और मेंटेनेंस कंपनी की कर्मचारियों ने सोसायटी के फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया था।
5 मार्च को सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में के फ्लैट में एसी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
7 मार्च को ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 सोसायटी के फ्लैट में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया था।
11 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इको विलेज सोसायटी के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
23 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा की देविका गोल्ड होम सोसायटी के फ्लैट में मंदिर में रखे दीये से आग लग गई थी।
25 मई को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड के आवासीय टावर में आठवें तल पर एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
AC Blast Tips: