AAP:11 भाषाओं में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर जारी: गोपाल राय
AAP: आम आदमी पार्टी आगामी 30 मार्च को पूरे देश में लगाएगी ह्यमोदी हटाओ, देश बचाओह्ण के पोस्टर, 11 भाषाओं में जारी किए गए। यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी , मराठी, पंजाबी , मलयालम ,उड़िया , कन्नड़ , बांग्ला , गुजराती , उर्दू और तेलुगु भाषाओं में लगाए किए जाएंगे। दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि देश में भाजपा की अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है।
AAP:भाजपा देश में लोकतंत्र खत्म करने में लगी हुई है। चुनाव आयोग व सीबीआई-ईडी को इशारों पर नचाया जा रहा है और न्यायपालिका को भी कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। देश के अंदर चुनी हुई राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा है। लेकिन अब देश और विपक्ष किसी भी तरह के षड़यंत्र या फर्जी एफआईआर से डरने वाली नहीं है और अब देश के लोगों की आवाज नहीं दबेगी।
‘आप’ पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि जिस तरह के घटनाक्रम आज पूरे देश में चल रहे है , जिस तरह से गैर संवैधानिक तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। आम आदमी से जुड़े मुद्दों को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से अडानी के मामले में केंद्र कन्नी काटने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे में विपक्ष में ही नहीं बल्कि देश के लोगों के मन में भी यह सवाल उठने लगा है की अगर ऐसी ही स्थितियां रही तो भारत खतरे की तरफ जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जमीनी तौर पर भी यह देखा गया है की लोगो में भाजपा की सरकार के खिलाफ एकीकरण की भावना उठने लगी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी आज पिंजरे में कैद पंछी के समान है। जिनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर के जेल के अंदर बंद करने तक सीमित रह गया है।
यह भी पढ़े:Delhi News:मार्शलों ने भाजपा विधायक को निकाला सदन से बाहर
AAP:राय ने कहा कि केंद्र सरकार देश के अंदर न्यायपालिका को मुट्ठी में करने की साजिश चल रहा है। जिस तरह की परिस्थितियां देश में बनी हुई हैं उसको लेकर 23 मार्च को जंतर मंतर पर सभा के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने पूरे देश के अंदर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे के साथ एक नए अभियान को शुरू किया और अब उसी अभियान के अगले चरण में आगामी 30 मार्च को ह्यमोदी हटाओ और देश बचाओह्ण के नारे के पोस्टर को 11 भाषाओं में पूरे देश में लगाए जाएंगे। यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी , मराठी, पंजाबी , मलयालम ,उड़िया , कन्नड़ , बांग्ला , गुजराती , उर्दू और तेलुगु भाषाओं में जारी किए गए।