meerut news आम आदमी पार्टी ने अपने स्कूल बचाओ अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय मोरीपाड़ा का निरीक्षण किया।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, “योगी सरकार की यह शिक्षा-विरोधी नीति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हम जनता के साथ मिलकर बच्चों के शिक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि यह केवल स्कूलों का मर्जर नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा तंत्र को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। आम आदमी पार्टी इस अन्याय का विरोध करती रहेगी। निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गुरमिंदर सिंह, सलीम मंसूरी, अशफाक अंसारी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव वैभव मलिक, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, कपिल सागर, यूनुस अंसारी, अलाउदीन आदि मौजूद रहे।
meerut news

