नाले में मिला महिला का सिर-हाथ कटा शव

Noida News: सेक्टर-82 कट के पास नाले में एक महिला का शव मिला। महिला का सिर और हाथ कटे थे। शरीर पर पीले रंग का सूट सलवार था। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आसपास के जनपदों में गुमशुदगी की जानकारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। महिला का शिनाख्त हो इसके लिए तीन टीम लगाई गई है।

सेक्टर-82 कट के पास एक महिला का शव तैरते हुए मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला की उम्र 30 से 35 साल की है। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। बॉडी डिजाल्व होने की वजह से पानी के ऊपर आ गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि बदबू तेज आने की वजह से नीचे झांककर देखा तो महिला का शव दिखा। पुलिस को सूचना दी गई। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने शव को नाले से निकाला कवर किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

हत्या की आशंका
आशंका है कि महिला की हत्या की गई। शिनाख्त मिटाने के लिए उसका सिर और हाथ काटे गए और शव को यहां डंप किया गया। सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी की जा रही है। महिला को यहां कैसे लाया गया। ऐसा भी है कि महिला का कही और मारा गया यहां लाकर नाले में फेंका गया। प्राथमिकता के आधार पर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि हत्यारोपी को पकड़ा जा सके।
सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है

सड़क पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के जरिए फुटेज देखी जा रही है। इसके लिए इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सिस्टम की मदद भी ली जा रही है। इससे घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने निकलवाए है। ताकि ये पता चल सके कि डेड बॉडी यहां कैसे आई।

यह भी पढ़ें: क्या एलन मस्क बनेंगे ट्रिलियनेयर?

यहां से शेयर करें