यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती वॉल्वो बस बन गई आग का गोला,यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

Yamuna Expressway burning bus:राजस्थान के जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद 21 लोगों की मौत का मामला अभी लोगों के ज़हन से निकला नहीं कि आज उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती हुई वॉल्वो बस अचानक से आग का गोला बन गई।यात्रियों ने ख़ुद कूदकर जान बचायी। दरअसल दनकौर कोतवाली क्षेत्र में चलती बस में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक़ पटाखे की वजह से बस की छत पर रखे सामान में अचानक भीषण आग लग गई। चालक ने जब आग को देखा तो बस को एक्सप्रेसवे पर ही रोक दिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आगरा जा रही थी बस      
थाना दनकौर पुलिस के अनुसार आज यानी गुरुवार को एक प्राइवेट बस पंजाब के लुधियाना से आगरा के लिए जा रही थी। इसमें करीब 50 सवारी बैठी हुई थी। बताया जाता है कि जब बस ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा की तरफ जा रही थी। उसी दौरान बस की छत पर रखे सामान में भीषण आग लग गई। जिसकी जानकारी ड्राइवर को हुई तो उसने बस अचानक एक्सप्रेसवे पर ही रोक दिया।

यात्रियों ने बस की अलग अलग खिड़कियों से कूदकर बचायी जान

जिस वक़्त बस में आग लगी यात्रियों में खलबली मच गई यात्री अलग अलग जगहों से की छलांग लगाने लगे लगे। सभी सवारी निकलकर बाहर आ गई, कुछ ने खिड़की से ही छलांग लगा दी। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग दिवाली को लेकर जो आतिशबाजी हो रही है। उसके चलते कोई पटाखा चलती बस की छत पर गिर गया। जिसके कारण ही आग लगी है। शिकायत मिलने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंडन डूब क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों पर चला जीडीए का बुलडोजर

यहां से शेयर करें