नोएडा पुलिस को घनचक्कर बना गया शातिर एटीएम हैकर, काली कमाई से बनाए फार्म हाउस, दर्जन भर मुकदमे फिर भी पुलिस को ना लगी भनक

उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस सबसे ज्यादा हाइटेक और समझदार मानी जाती है। लेकिन कभी कभी पुलिस ऐसा परिचय देती है मानों की प्रदेश के सबसे पिछड़े जिले में काम कर रहे हो। वैसे तो नोएडा सुख सुविधाओं, सर्विलांस ओर पुलिस की विजिबिलिटी के मामले में प्रदेश के सभी जिलों से काफी आगे है। इतना ही नहीं रिस्पॉन्स टाइम में भी गौतम बुद्ध नगर जिला काफी समय से पहले स्थान पर रहा है। लेकिन देखिए पुलिस को एक एटीएम हैकर ने घनचक्कर बना दिया। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ वो भी मुजरा पार्टी का। पुलिस को लगा कि अब तो बहुत बड़ा मामला हाथ लग गया। रातों रात छापे मारे गए और दो महिला वह 11 पुरुषों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा कि डूब क्षेत्र में बने फार्महाउस में मुजरा पार्टी चल रही थी। यहाँ से फार्म हाउस मालिक अमृत गुप्ता पुत्र लालचंद गुप्ता निवासी असोला एक्सटेंशन फतेहपुर बेरी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सब इतनी जल्दबाजी में किया कि वो इनसे पूछ्ताछ करना भी भूल गयी। पार्टी गाना लॉन्च की है या फिर किसी एटीएम हैक करने में कामयाबी की। अमृत गुप्ता उर्फ अमित गुप्ता ने देश के अलग अलग हिस्सों में एटीएम हैकर करोड़ों रुपए चोरी किए हैं।

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अधूरे सपने के साथ दुनिया को कहा अलविदा

 

दरअसल अमृत और उसका भाई नवीन गुप्ता इस गोरखधंधे को अंजाम देते है। इस गोरखधंधे में अमृत के बुआ का लड़का मनोज कुमार गुप्ता भी शामिल है। पुलिस ने छापेमारी की और सोचा कि पार्टी करने वाले लोग साधारण है इसलिए आनन फानन में गिरफ्तारी दिखाई गई । जेल भेज दिया गया। डीसीपी नोएडा समेत सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मुजरा पार्टी पर छापेमारी को बड़ी कामयाबी समझ रहे थे, लेकिन अब एक बड़ी खबर ये भी सामने आई है कि अमृत गुप्ता देश का जाना माना एटीएम हैकर है सूत्रों के अनुसार अमृत गुप्ता ने पूरी प्रॉपर्टी जालसाजी और अपराध के पैसे से ही कमाई है उसका मुख्य काम एटीएम हैक कर या फिर किसी भी कार्ड का क्लोन बनाकर उससे रुपया निकालना बताया गया है। सूत्र बताते हैं कि अमृत गुप्ता थाना ख्याला से 2021 में जेल गया था। उसके अलावा कलकत्ता के फूलबागान थाने में उसके खिलाफ़ कई मुकदमे दर्ज हैं। अब तक कुछ मुकदमो की ही जानकारी मिल पाई है। 30 मई 2021 को अमृत गुप्ता और उसका भाई 40 लाख रुपये एटीएम हैकर निकालने के जुर्म में जेल गए। इसके अलावा फ़रीदाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने नवंबर 2021 को फिर से इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा। वो भी एटीएम हैक कर रुपए निकालने के मामले में 2020 में पहाड़ गंज थाने इनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ। दिल्ली के आरके पुरम थाने से अमृत वॉन्टेड चल रहा है। साढे सात लाख रुपये दिल्ली के थाना आरकेपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम से निकालने के बाद इस पर केस दर्ज हुआ। इसके अलावा कलकत्ता के दमदम, नारायण थाने में भी इनके खिलाफ़ कई केस दर्ज है। दिल्ली के छत्तरपुर में ज़रा फार्म हाउस में अमृत गुप्ता ने 18 दुकानें अवैध रूप से कमाए गए रुपयों से खरीदी हैं। राजमहल फार्म हाउस में पार्टी करने का ये कोई पहला मामला नहीं। इससे पहले भी दो बार पकड़े जा चुके हैं लेकिन जब भी कहीं एटीएम हैकर बड़ी वारदात को अंजाम देते थे तो राजमहल फार्म हाउस आकर ही पार्टी करते थे। ऐसे में नोएडा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि उनकी नाक के नीचे से ही इतना बड़ा अपराधी आसानी से निकल गया। झूठ बोल बोल कर अपराधी ने पुलिस को ही गुराह कर दिया।

Noida Airport: नोएडावासियों के लिए बडी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से जल्द जुड़ेगा खुर्जा रोड

क्या कुर्क हो पाएगी संपत्ति
अवैध रूप से कमाए गए धन के मामले में उत्तर प्रदेश में आज कल पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। बदमाशों की सम्पत्ति को कुर्क करके उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा रही है। योगी सरकार की यह नीति काफी कारगर साबित हो रही है। अब देखना ये है की क्या अमृत गुप्ता की संपत्ति भी पुलिस कुर्क कर पाएगी या नहीं।

यहां से शेयर करें