नौकरी छोड़ने जा रहे सफाई कर्मी की गेस्ट हाउस मालिक के बेटे ने कर डाली हत्या…

यूपी के कानपुर में एक सफाई कर्मी पर बार-बार लगाए जा रहे चोरी के इल्जामों से तंग आ कर उसने नौकरी छोड़ दी। तो गेस्ट हाउस मालिक का बेटा हैवान बन गया। उसने बेसबॉल के डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। 50 वर्षीय सफाईकर्मी ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। रावतपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए काकदेव के प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस के मालिक के बेटे के साथ चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए बेसबॉल बैट को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में पहले ही हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। अब हत्या की धारा बढ़ा दी है।

काकादेव कच्ची मड़ैया बिट्टू वाल्मीकि(50) गत 6 सितंबर को तिकुनिया पार्क के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। परिजनों ने काकादेव के प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस के मालिक वीरपाल सिंह के बेटे तेजस प्रताप सिंह चौहान और असके साथियों ने बिट्टू को कार से अगवा कर गेस्ट हाउस ले जाकर बेरहमी से पीटे जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। रविवार को बिट्टू की हैलट में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा हत्या में तरमीम कर दिया। पुलिस ने सोमवार को गेस्ट हाउस मालिक के बेटे तेजर प्रताप सिंह चौहान और उसके अन्य साथीयों शिव शर्मा,मनोज चौहान और ओमप्रकाश शुक्ला को हिरासत में ले लिया। इसमें आरोपी शिव के पिता योगेश शर्मा सिख विरोधी दंगे का भी आरोप रहा है। वारदात में इस्तेमाल हुई एसयूवी कार और बेसबॉल बैट को भी बरामद कर लिया है।

और पढें:https://jaihindjanab.com/fir-registered-against-youth-who-made-objectionable-remarks-on-sp-mp-dimple-yadav/

यहां से शेयर करें