सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर योजना को लेकर समीक्षा बैठक

Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में पीएम सूर्य घर योजना को लेकर समीक्षा बैठक का अयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने योजना के वार्षिक लक्ष्य और अब तक हुई प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही टास्क फोर्स गठन के उद्देश्य और नवाचारों के माध्यम से योजना में तेजी लाने के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न वर्गों के प्रमुख सदस्यों से सुझाव लिए गए ताकि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इंसेटिव मद का उपयोग नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रति प्लांट एक हजार रुपये व्यय करने के लिए किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को जोनवार व डिवीजनवार शिकायतों का विवरण उपलब्ध कराकर 15 दिनों के अंदर उनका समाधान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजना के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित करने और हेल्पलाइन नंबर सभी वेन्डर्स को उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों व टास्क फोर्स सदस्यों को योजना की प्रगति, शिकायत निवारण और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैनर, होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें