Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाले मो.मुस्ताक ने कैलाभट्ठा में रहने वाले कबाड़ी पिता-पुत्र और एक अन्य युवक पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के रहने वाले मो.मुस्ताक ने बताया कि वह नई बस्ती में पत्नी और बच्चों के साथ 20 साल से रह रहे हैं। उनकी पहचान कैलाभट्ठा निवासी फारुख और उनके बेटे सारून व इंसाद से हुई। तीनों ने अपने 400 गज के प्लॉट में 50 गज जमीन उसे देने का झांसा दिया। पीड़ित ने जेवरात गिरवी रखकर और कई जगह से कर्ज लेकर आरोपियों को 18 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि अब आरोपियों ने प्लॉट किसी ओर को बेच दिया। पैसे मांगने पर मात्र एक लाख रुपये लौटाए। 17 लाख रुपये का तकादा करने पर मो. मुस्ताक को जान से मारने की धमकी दी गई और मारपीट की। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।