दवा कंपनी में लगी भीषण आग और चपेट में ली एक्सपोर्ट कंपनी, करीब 30 करोड़ का माल जला, जानिए फिर फायर सर्विस ने क्या किया
1 min read

दवा कंपनी में लगी भीषण आग और चपेट में ली एक्सपोर्ट कंपनी, करीब 30 करोड़ का माल जला, जानिए फिर फायर सर्विस ने क्या किया

Fire In Noida: नोएडा के सेक्टर 67 में दो कंपनियों में भीषण आग लगी हुई है। फायर सर्विस को बुझाते हुए 5 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही। इस आग से अब तक करीब 35 से 40 करोड़ का नुकसान हो चुका है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। सीएफओ गौतमबुद्ध नगर प्रदीप कुमार चौबे सुबह सूचना मिलने के बाद से ही अपनी टीम के साथ आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कंपनी में सेटबैक कवर होने के कारण आग और बढ़ती चली गई। मिली जानकारी के अनुसार बी 57 सेक्टर 67 में एसजेआर एम्ब्रॉयडरी और एक दवा बनाने की पड़ोस में बी-58 में कंपनी है। इन दोनों में ही आग लगी है। मौके पर पहुंचे जय हिन्द जनाब संवाददाता को लोगों ने बताया कि सबसे पहले दवा बनाने वाली कंपनी में आग लगी थी। ये आग इतनी बढ़ती चली गई कि बगलवाली एक्सपोर्ट कंपनी एसजेआर एम्ब्रॉयडरी को भी अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते दोनों कंपनी जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते है जहां पीएम ने मुसलमानों को टारगेट किया वहा एनडीए-भाजपा को हार देखनी पड़ी

 

एसजेआर कंपनी के मालिक ने बताया कि जिस वक्त पड़ोस वाली दवा बनाने की कंपनी में आग लगी। उस दौरान उन्होंने बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गई। कंपनी में केमिकल भी रखा था और एलिवेशन में फ़ोम इस्तेमाल किया गया था। जिस कारण आग बुझने की बजाय और बढ़ती चली गई। आग ने उनकी कंपनी को भी चपेट में ले लिया। जैसे ही उनकी कंपनी तक लपटें पहुंची तो उन्होंने उसे बुझाने की कोशिश की। मगर वे नाकाम रहे। उन्होंने अपना पूरा स्टाफ बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने के बाद नोएडा अपेरल एक्सपोर्ट कलस्टर के अध्यक्ष ललित ठकराल मौके पर पहुँच गए। उन्होंने हल्दीराम जैसी कंपनियों से को कोर्डिनेट कर फायर सर्विस को फायर की गाड़ियां अतिरिक्त दिलाई। अब भी आग नहीं बूझ पाई। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि करीब 100 गाड़ियों आग बुझाने के लिए आ चुकी है। इसके अलावा आसपास के जिलों से भी फायर सर्विस की गाड़ियों को बुलाया गया है। ताकि आग पर काबू पाया जा सके। खबर लिखे जाने तक आग की लपटें कम जरूर हुई लेकिन बूझ नहीं पाई।

यहां से शेयर करें