मंदिर की दीवार से टराई ग्राड विटारा गाड़ी, डाक्टर की मौत

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में आज एक हादसे में डाक्टर की जानचली गई। दादरी बाईपास पर ग्राड विटारा गाड़ी अनियंत्रत हो कर मंदिर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि गाड़ी पलट गई। मौके पर ही डॉक्टर की मौत हो गई। हादसा धूम मानिकपर के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई। टक्कर लगने के बाद यहां एकत्र हुए लोगों ने घायल अवस्था में डाक्टर को बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें : ये हैं ऐसा गिरोह जो शादी या अन्य समारोह से करता था शराब चोरी

यहां से शेयर करें