नोएडा में बैठकर अमेरिकी नागरिको को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए किस तरह से बिटकॉइन में कैसे को करते थे ट्रांसफर
1 min read

नोएडा में बैठकर अमेरिकी नागरिको को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए किस तरह से बिटकॉइन में कैसे को करते थे ट्रांसफर

Noida News: थाना सैक्टर-58 पुलिस द्वारा अमेरिकी नागरीको के सिस्टम पर पॉप अप भेज कर सिस्टम को हैक करने के बाद बैंक खाता हैक होने का डर दिखाकर ऑन लाईन धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। कुल 3 महिलाओ सहित 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 27 लैपटाप, 16 मोबाईल, 1 इण्टरनेट राउटर, 02 इंटरनेट स्विच, 20 हेड फोन आदि बरामद किये है।
थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने ए-3 सेक्टर-59 में छापा मारा थ। पुलिस को सूचना मिली थी कि फर्जी काॅल सेंटर चल रहा है। नोएडा से अमेरिका में कस्टमर के सिस्टम पर पॉप अप भेज कर सिस्टम को हैक करके बैंक खाता हैक होने का डर दिखा कर तथा उसको टेक सपोर्ट देने के नाम पर माइक्रोसॉफ्ट या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान का नाम लेकर खुद को कर्मचारी बता कर बिटकॉइन व एप्पल ,वॉलमार्ट या फ्लिपकार्ट के कार्ड के रूप में लेकर विदेशों में रह रहे व्यक्तियों के साथ आनलाइन धोखाधडी करके अनाधिकृत रुप से अवैध रुप से पैसा कमाते थे।

इस तरह अमेरिकियों को लेते थे झासे में
ये लोग अमेरिका में कस्टमर के सिस्टम पर पॉप अप भेज भेज कर उसके सिस्टम को हैक कर देते हैं तथा बैंक खाता हैक होने का डर दिखा कर तथा उसको टेक सपोर्ट देने के नाम पर यह लोग अपने को माइक्रोसॉफ्ट या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान का नाम लेकर खुद को कर्मचारी बता कर बैंक खाते की सुरक्षा तथा कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उससे बिटकॉइन व एप्पल ,वॉलमार्ट या फ्लिपकार्ट के कार्ड के रूप में पैसा लेते थे। यह कस्टमर से कार्ड नंबर लेकर उसको टेलीग्राम ग्रुप पर डालते थे जिसे मोन्टू कैस करता था उससे यह लाभ कमाते थे।

गिरफ्तार युवकों का पूरा विवरण
1.निखिल राणा पुत्र अनु राणा निवासी 706 सनफ्लावर नताशा पार्क मीरा रोड थाना काशीमीरा मुंबई उम्र 36 वर्ष
2.वीरेंद्र रावत पुत्र त्रिलोक रावत निवासी ठ 504 डैफोडिल नताशा पार्क मीरा रोड थाना काशीमीरा मुंबई उम्र 32 वर्ष
3.समीर पुत्र सलीम निवासी 706 बी विंग सनफ्लावर मीरा रोड ईस्ट थाना काशीमीरा ठाणे उम्र 30 वर्ष
4.संकेत शाह पुत्र गोपाल शाह निवासी 24 नीलकमल मोदी पाटील रोड महेंद्र वेस्ट मुंबई उम्र 32 वर्ष
5.मोहम्मद अली पुत्र रफीक जगरिया निवासी 16 अंधेरी वेस्ट सेंट ब्लेस चर्च के पीछे थाना अंबोली चैकी मुंबई उम्र 33 वर्ष
6.शाहरुख खान पुत्र अली बहादुर निवासी 1670 पवन कंपलेक्स शांति बाग बिल्डिंग थाना कनाकिया मुंबई 23 वर्ष
7.खान मोहम्मद दानिश पुत्र अमीर हसन निवासी मकान नंबर 417 ट्रांसिस कैंप अहमद जकारिया नगर बांद्रा ईस्ट थाना निर्मल नगर मुंबई उम्र 25 वर्ष
8.हरीश पुत्र जयप्रकाश भट्ट 401 रेखा बिल्डिंग विमल डेरी महेंद्र ईस्ट थाना काशीमीरा महाराष्ट्र उम्र 40 वर्ष
9.नुमेर पुत्र रफीक शेख निवासी 85ध्104 पूनम कंपलेक्स शांति पार्क मीरा रोड ईस्ट थाना कनाकिया मुंबई 30 वर्ष
10.शिवम यादव पुत्र लव प्रसाद यादव निवासी ग्राम कुड़वार थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर उम्र 24 वर्ष
11.अरबाज पुत्र अमरुद्दीन निवासी 8286 जीडी कालोनी मयूर विहार फेस 3 थाना गाजीपुर दिल्ली उम्र 24 वर्ष
12.उबैद पुत्र सीटों निवासी ग्राम पदम पोखरी थाना ईशा जिला दीमापुर नागालैंड उम्र 31 वर्ष

 

यह भी पढ़ें: नोएडा की इस सोसाइटी में फर्जी तरीके से चल रही आरडब्ल्यूए

युवतियों को भी किया गिरफ्तार
13.अमांडा पुत्री गायेसन निवासी तमेगो मणिपुर उम्र 31 वर्ष
14.वेनसोन पुत्री मनचक निवासी मून नागालैंड उम्र 27 वर्ष
15.कविनय पुत्री मगावलुनी निवासी सीनीबाती मनिपुर उर्म 21वर्ष

फरार अभियुक्तों का विवरण
1. सामी
2. वसीम उर्फ वाहिद
3. मोन्टू

 

ये है गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार
2. साईबर टीम प्रभारी एसआई बलजीत सिंह
3.एसआई जयदीप मलिक
4.एसआई सौदान सिंह
5.हैड कान्सटेबल 789 विपिन कुमार
6.का 2855 ललित सिरोही
7.महिला हैड कान्सटेबल नीरू
8.म0का0 3648 किरण
9. साईबर टीम हैड कान्सटेबल 1254 रोहित

यहां से शेयर करें