प्राधिकरण की ग्रिल चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मानसरोवर सोसाइटी ने की थी चोरी की शिकायत

प्राधिकरण की ग्रिल चोरी कर कबाड़ी

Noida Police: नोएडा के अलग अलग स्थानों पर सुरक्षा के लिए प्राधिकरण द्वारा लगवाई गई ग्रिल चोरी करने वाले गिरोह का थाना सेक्टर-58 पुलिस पर्दाफाश किया है। सेक्टर 52 स्थित मानसरोवार सोसाइटी के आरडब्लयूए अध्यक्ष ने चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि सोसाइटी व घरों के बाहर लगी लोहे की ग्रिल को गैस कटर से काटकर एवं लोहे की बेंचों की चोरी करने वाले 5 चोर गिरफ्तार किये है।
पुलिस को मिली थी सूचना
दरअसल, दिनांक 12.12.2025 को वादी द्वारा तहरीर दी गई कि मानसरोवर अपार्टमेंट, सेक्टर- 61 नोएडा में अज्ञात चोरों द्वारा सोसाइटी के बाहर बनी फेंसिंग हटाकर लोहे की ग्रिलें को गैस कटर से काटकर एवं लोहे की बेंचो को चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से सोसाइटी व घरों के बाहर लगी लोहे की ग्रिल को गैस कटर से काटकर एवं लोहे की बेंचों की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी सहित 5 अभियुक्तगण 1. मौहम्मद फारूक पुत्र मोहम्मद शरीफ 2. फिरोज पुत्र जहीर 3. बशीर पुत्र शेख मोबेर अली 4. राजा ठाकुर पुत्र आको ठाकुर सेक्टर-60 रोड ग्रीन बेल्ट के पास से व चारों अभियुक्तों की निशादेही पर अभियुक्त जुम्मन खान पुत्र अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जेध् निशानदेही से चोरी की गई 22 ग्रिल व 6 बेंच लोहा (करीब 15 क्विंटल) को ग्राम गिझोड़, सेक्टर-53 में खाली पड़ी जगह से बरामद किया गया है।

’पूछताछ का पुलिस को पता चला
पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया, उन्होंने 10.12.2025 की रात को मानसरोवर, सेक्टर-61 नोएडा के बाहर से लोहे की ग्रिल और लोहे की बेंचें चोरी की थीं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके पास दो ठेले हैं, जिनका उपयोग चोरी किया गया सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जाता है। वे मौका पाकर सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर लगे लोहे के सामान, ग्रिल, बेंच और पाइप चुराते हैं। चोरी किए गए पाइप और लोहे के अन्य हिस्सों को वे अपने साथी जुम्मन खान को देते हैं, जो कबाड़ी का कार्य करता है जो इन्हें कटर से काटकर स्क्रैप के रूप में बेच देता है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि विभिन्न स्थानों की चोरी के पैसों से हमनें दो ठेले खरीदें थे। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य किया जाता था व चोरी किए गए सामनों को कबाड़ी के माध्यम से बेचकर अवैध धन अर्जित किया जाता था।

यह भी पढ़ें: Noida: 25 वर्ष के इतिहास में पहली बार फोनरवा की टीम निर्विरोध चुनी, योगेन्द्र शर्मा ने बताई दो साल की उपलब्धियां

यहां से शेयर करें