साहब ,मेरी पत्नी को बुलंदसहर की खुर्ज कोतवाली में तैनात सिपाही वीडियो और ऑडियो कॉल कर प्यार मोहब्बत की बाते करके परेशान करता है। पत्नी के साथ चैट भी करता है। एसएसपी के निर्देश पर आडियो रिकार्डिंग,विडियो काल डिटेल और व्हाट्सअप चैट्स का मिलान आरोपी सिपाही के नंबर से किया गया है। एसएसपी ने जांच रिपोर्ट आने पर सिपाही को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी क्ष्लोक कुमार के अनुसार बीते दिनों हरियाणा के एक जिला निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जनसुनवाई के दौरान आया था। पति का आरोप था कि खुर्जा नगर में तैनात सिपाही सोनू सिद्दीकी निवासी बागपत उनकी पत्नी से व्हाट्सअप चैट करता है। रात में वीडियो कॉल और आडियो कॉल कर के परेशान करता है। एसएसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी।
साइबर सेल ने जांच करते हुए आडियो रिकार्डिग,वीडियो कॉल डिटेल और व्हाट्सअप के नंबर से मिलना होने पर एसएसपी श्र्लोक कुमार ने आरोपी सिपाही सोनू सिद्दीकी को निलंबित कर दिया है।